पिथौरागढ़। चिन्हीकरण नहीं होने से वंचित राज्य आंदोलनकारी निराश हैं। वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन ने जिलाधिकारी रीना जोशी को ज्ञापन सौंपकर चिन्हीकरण की कार्यवाही शीघ्र पूरी करने की मांग उठाई।
बुधवार को संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता किशोर पाठक के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से वंचित राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण नहीं हो पाया है। राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारी राज्य आंदोलनकारी घोषित होने से वंचित रह गए हैं। उन्होंने डीएम से शीघ्र चिन्हीकरण की कार्यवाही पूरी करने की मांग की। जिलाधिकारी ने उन्हें शीघ्र चिन्हीकरण की कार्यवाही शुरू करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी से मिलने वालों में सुभाष तिवारी, राजेंद्र जंग, भूपेंद्र मारकना, राम सिंह बिष्ट, अराध्य पाठक आदि वंचित राज्य आंदोलनकारी शामिल थे।