पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला पुस्तकालय में नये कार्ड नहीं बनने से 30 हजार पुस्तकें धूल फांक रही हैं। हालात यह हैं कि पिछले पांच सालों में केवल 18 नये सदस्यता कार्ड बने हैं। पूर्व छात्र नेताओं और छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुस्तकालय की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग उठाई।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिला पुस्तकालय में नागरिकों और छात्र-छात्राओं के लिए पुस्तकालय में नये सदस्यता कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। 2016 से 2020 तक पिछले पांच वर्षों में केवल 18 सदस्यता कार्ड ही जारी हुए हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यता कार्ड न बनने से जिला पुस्तकालय में उपलब्ध 30 हजार से भी अधिक विभिन्न विषयों की पुस्तकों को प्राप्त करना पाठकों के लिए असंभव हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में सांसद निधि से प्राप्त एकमुश्त अनुदान के अलावा कोई भी नई पुस्तक नहीं खरीदी गई है। किताबें देख रेख के अभाव में धूल फांक रही हैं। पूर्व छात्रों ने कहा कि पुस्तकालय केवल एक वाचनालय के रूप में सिमट कर रह गया है। पुस्तकें अलमारियों में बंद हैं। जबकि छात्रों को प्राइवेट पुस्तकालयों में जाना पड़ रहा है। डीएम से मिलने वालों में शीतल, दीपक, सूरज, कविता, गणेश, सोमेश, रजत, योगेश, शिवम, अंजलि, किशोर, अमित, राकेश आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे।