बेरीनाग। बेरीनाग पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। बच्चों के घर नहीं पहुंचने से परिजन परेशान थे।

चौकोड़ी क्षेत्र के ए‌क स्कूल में कक्षा सात में पढ़ने वाले तीन बच्चे छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचे। बच्चों के घर नहीं पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने चौकोड़ी और उसके आसपास के जंगलों के साथ ही पुराने बंद पड़े टिन शेडों और मकानों में बच्चों की तलाश की। इस दौरान उन्हें पता चला कि लापता तीन बच्चों के साथ एक अन्य बच्चा भी स्कूल से लौटने के बाद घर नहीं पहुंचा है। खोजबीन के दौरान पुलिस ने चारों बच्चों को चौकोड़ी स्थित एक टिन सैड से सकुशल बरामद कर लिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रताप नेगी, एसआई किशोर पंत, कांस्टेबल मोहन सिंह, राजेंद्र गोस्वामी, सुंदर सिंह मौजूद रहे। चारों बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा गया। बच्चों के मिलने से परिजनों को राहत महसूस हुई।