पिथौरागढ़। रविवार की देर शाम पिथौरागढ़ के टनकपुर टैक्सी स्टेंड के समीप एक अनियंत्रित कमांडर जीप ने सड़क किनारे खड़ी वैन में टक्कर मार दी। इस हादसे में सड़क किनारे चल रहे टनकपुर निवासी दो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में उपचार करने के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
रविवार की देर शाम सिल्थाम की ओर से आ रही एक कमांडर जीप ने टनकपुर टैक्सी स्टेंड के समीप सड़क किनारे खड़ी एक वैन में टक्कर मारी। इस टक्कर से वहां से गुजर रहे टनकपुर निवासी रोहित कुमार और अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नवल किशोर ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों को हायर सेंटर भेजने में सहायता की। पिथौरागढ़ थाने के एसआई संजय पूनिया ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।