पिथौरागढ़। आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुए पुलिस ने शस्त्र जमा कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सभी लाइसेंसी शस्त्र धारकों से तीन दिन के भीतर अपने-अपने शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए हैं। तीन दिन में शस्त्र जमा नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
2022 में होने वाले चुनावों में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस ने लाइसेंसी शस्त्रों को संबंधित थानों या सदर मालखाने में जमा करने को कहा है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को भी अपने-अपने थाना क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र तीन दिन के भीतर जमा कराने के निर्देश दिए हैं।