पिथौरागढ़। विभिन्न मांगों को लेकर एसएस जीना के पिथौरागढ़ कैंपस में छात्रसंघ ने तालाबंदी की। तालाबंदी के चलते शिक्षण कार्य बंद रहे। दूरस्थ क्षेत्रों से असाइनमेंट जमा करने को आए छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छात्रों ने कहा कि सरकार पिथौरागढ़ कैंपस का कोई सुधलेवा नहीं है। जिस कारण छात्र-छात्राओं को दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं।
मंगलवार को छात्र-छात्राएं छात्रसंघ अध्यक्ष कविंद्र चंद के नेतृत्व में परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने यहां सरकार और कुलपति के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन कर तालाबंदी की। उन्होंने कहा कि पूरा कैंपस गंदगी से पटा हुआ है। उसे साफ करने वाला कोई नहीं है। परिसर में कई पद रिक्त चल रहे हैं। स्पोर्ट्स के छात्र-छात्राओं की भी अनदेखी की जा रही है। परीक्षा परिणामों में लगातार त्रुटियां आ रही हैं। बैक और स्पेशल बैक परीक्षा के फॉर्म भरने में छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसमें भूपेंद्र सिंह चलाल, मुकेश कुमार, नितेश उपरारी,कबीर सिंह धामी सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे।