पिथौरागढ़। गैंगस्टर एक्ट में लम्बे समय से फरार चल रही एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत अपराधों की रोकथाम हेतु आदतन व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 08.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा धारा- 2/3 उ0प्र0 गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 (गैंगस्टर एक्ट) में लम्बे समय से फरार चल रहे दो अभियुक्तों क्रमशः नीरज कनौड़िया निवासी AG-250 शालीमार बाग नई दिल्ली को जाजरदेवल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा सोनी लोहिया निवासी विण, को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों द्वारा गैंग लीडर पंकज सिंह, गैंग का सदस्य धनेश कुमार लोहिया के साथ मिलकर नवयुवकों से सेना (ITBP/CRPF/BSF) में नौकरी दिलाने के नाम पर विभिन्न थानों में लगभग 1.5 करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी की गयी है । ये लोग नवयुवकों को गुमराह करके धनोपार्जन करते रहते हैं । इनके कृत्यों से क्षेत्र की जनता काफी आक्रोशित है । इनके भय से लोग इनके विरूद्ध रिपोर्ट लिखवाने व गवाही देने की हिम्मत नही जुटा पाते हैं । जिस कारण दिनांक- 16.12.2023 को आरोपियों व उनके साथियों के विरुद्ध कोतवाली जौलजीबी में धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था ।