पिथौरागढ़। रामलीला के छठे दिन पंडा में सूर्पनखा नासिक छेदन से सीता हरण तक की लीला दिखाई गई। संयोजक दीपक तिवारी ने बताया कि पंडा रामलीला मंचन व सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन से लोगों में काफी उत्साह है।आज की लीला में सूर्पनखा द्वारा राम लक्ष्मण को रिझाने का प्रयास किया जाता है। परंतु असफल रहती है और अन्ततः लक्ष्मण द्वारा उसके नाक कान काट दिए जाते हैं। रामलीला में खर दूषण वध, सीता हरण तक के दृश्यों का मंचन किया गया। दर्शकों द्वारा लीला के मंचन को देख आयोजक मंडल की खूब सराहना की। मंचन में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, दिनेश कुमार, संजय शर्मा, विक्रांत, प्रेरणा, अर्जुन सिंह बिष्ट, मुन्नी टम्टा, केदारनाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मानसिंह, आयुष थापा, अनुराग बसेड़ा, पंकज जुकरिया, राजू वर्मा, जगदीश डसीला, मनोज खत्री आदि मौजूद रहे। रामलीला के साथ ही दिन में बच्चे झूले मिक्की माउस जंपिंग आदि का आनंद ले रहे हैं। लोग दुकानों से खूब खरीददारी भी कर रहे हैं।