पिथौरागढ़। केएसआर अटल उत्कृष्ट राइका थरकोट बालाकोट के बच्चों ने एंटी ड्रग शपथ ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अंतर्गत जिंदगी चहिए तो नशा नहीं ऑनलाइन शपथ ली।
इसके लिए बच्चों ने होम मिनिस्ट्री की साइड में ई शपथ ली। और प्रमाण पत्र प्राप्त किया। बच्चों ने शीतकालीन अवकाश में ऑनलाइन कार्य किया और स्वस्थ रहने का संदेश दिया।नितिन, विनीत, पीयूष, श्वेता, ईशा, हर्षित, अंशिका, नेहा, निकिता सहित विधालय के बच्चों ने शपथ ली। बच्चे लगातार प्रयास कर रहे हैं। उक्त कार्य के लिए बच्चों का मार्गदर्शन रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने किया, और बच्चों को जागरूक कर शपथ के लिए प्रेरित किया।