धारचूला(पिथौरागढ़) । राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी बी आर सी गोठी में सम्पन्न हुई। जनपदीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह वल्दिया, मंत्री जेपी वर्मा, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी की उपस्थिति में और जनपदीय पर्यवेक्षक एनडी पंत और सीएम पाल की देखरेख में ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन और विस्तार किया गया। जिसमें गिरधर सिंह रौतेला लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए।
प्रथम सत्र में कोविड के बाद जो शैक्षिक अवरोध हुआ उसको कैसे दूर किया जाय इस पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों के शैक्षिक उन्नयन का प्रयास किया जाना चाहिए। इस गोष्ठी में शिक्षकों की समस्याओं को जिला कार्यकारिणी के सम्मुख रखा गया। जिसमें नेटवर्क समस्या, नयी नियुक्तियों में धारचूला में अधिक शिक्षक, विकल्प परिवर्तन, सुगम- दुर्गम निर्धारण, कार्यालय में स्टाफ की कमी, बैंक में खाता खोलने में आ रही समस्यायें मुख्य रही। सभी समस्याओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी एमआर लोहिया ने सुनकर, उनके निराकरण के लिए शिक्षकों को आश्वस्त किया। दूसरे सत्र में कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें निर्विरोध तीसरी बार गिरधर सिंह रौतेला को अध्यक्ष बनाया गया। मंत्री और कोषाध्यक्ष के पद पर क्रमश हीरा सिंह बम और आभा फकलियाल चुने गए । कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भीम सिंह बन्ग्याल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शंकर दत्त भट्ट, मनोज नगन्याल, हिरन्दा कुटियाल को उपाध्यक्ष, हीरा विष्ट, पीएस ठगुन्ना को संयुक्त मंत्री, पूरन सिंह धामी , पीसी भट्ट, कमला जोशी को संगठन मंत्री बनाया गया। लेखाकार व लेखा निरीक्षक के लिये दीपक चन्द्र जोशी व मनोज कुमार जोशी का चयन हुआ । विनय कुमार पाण्डे , बीएस धामी , रजनी नपलच्याल मीडिया प्रभारी/प्रचार मंत्री बनाए गए । पुष्पा गर्ब्याल, गोविंद फिरमाल, त्रिलोक बिष्ट, सुरेन्द्र, संजय नगन्याल, सुरेंद्र फिरमाल, जशोदा रौतेला को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया। इसमें यूपीएस दुग्तु, राप्रावि बौन के शिक्षकों भगत राम, गणेश नबियाल, वंदना बुदियाल, शान्ति भट्ट, फूलमती, राधा देवी, दीवान राम सहित कई शिक्षक मौजूद थे। सभी निर्वाचित सदस्यों को जिला कार्यकारिणी के सम्मुख, नियुक्त पर्यवेक्षकों ने शपथ दिलाई। ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा सभी शिक्षकों और मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया गया।

