पिथौरागढ़/हल्द्वानी। सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से 68 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले मो.यासीन को जाजरदेवल पुलिस ने साइबर सेल और एसओजी की मदद से हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अलग-अलग सिमकार्ड से अमित मिश्रा और शुक्ला नाम बताकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था।

तीन अक्टूबर को जाजरदेवल थाने में पंकज पांडेय ने तहरीर देकर अमित मिश्रा (पता अज्ञात) नामक व्यक्ति पर ऑनलाइन ठगी करने का आरोप लगाया था। तहरीर में कहा गया कि फोन के माध्यम से उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 68 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया था। एसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके लिए एसआई मनोज पांडे के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस टीम ने साइबर सेल और एसओजी की मदद से अलग-अलग स्थानों पर आरोपी की तलाश शुरू की। 19 दिसंबर को पुलिस टीम ने इस मामले में मुरादाबाद के मझौला आबिद मार्केट निवासी आरोपी मो. यासीन (30) पुत्र मजर हुसैन को हल्द्वानी के काठगोदाम से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मो. यासीन अलग-अलग सिम कार्ड का प्रयोग कर अमित मिश्रा व शुक्ला नाम से ऑनलाइन ठगी कर रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मनोज पांडेय, कांस्टेबल कुंदन स‌िंह, नैन सिंह और साइबर सेल प्रभारी एसआई प्रियंका इजराल, एसआई जावेद हसन, कांस्टेबल अरविंद कुमार, साइबर सेल कांस्टेबल विपिन ओली शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचने के लिए जागरूक बनने को कहा है।