पिथौरागढ़। बुधवार को पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में नगर के सभी वार्डों में पथ प्रकाश व्यवस्था, सफाई, सुधारीकरण, सड़कों को गड्ढामुक्त करने और नौले सुधारीकरण के संबंध में प्रस्ताव पारित किए गए। सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए कूड़ा निस्तारण के लिए नगर के विभिन्न वार्डों में वाहनों के रूट निर्धारण पर भी चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं को भी शीघ्र क्रियांवयन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में नगरपालिका में लंबे समय से कार्य कर रहे संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। नगरपालिका भवन की छत और फर्श का सुधार करने का प्रस्ताव भी रखा गया। नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि सांसद निधि से 21 लाख रुपये शव यात्रा वाहन के लिए मिले हैं। जिससे वाहन क्रय किया जाएगा। इसके अलावा सिटी बस चलाने को लेकर भी सदस्यों के साथ चर्चा हुई।

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी एनबी पांडेय के संचालन में हुई बैठक में सभासद बसंत कुमार, नीरज कुमार, कोमल वाल्मीकि, राधिका लुंठी, विजेंद्र सिंह महर, सरस्वती मखौलिया, कमल कुमार पांडेय, दीपा राणा, रवींद्र बिष्ट, दिनेश सिंह सौन, राधा सूंठा, अनिल माहरा, अनिल जोशी, महेश चंद्र पांडेय, भावना नगरकोटी, पवन महरा, दिनेश कापड़ी, ललित मोहन पुनेड़ा, किशन खड़ायत, विक्रम वाल्मीकि, रवींद्र जंग, जीतेंद्र नगरकोटी, रवींद्र बसेड़ा, अवर अभियंता उमेश अवस्थी सहित पालिका के अन्य कर्मी मौजूद थे।