पौड़ी। कोतवाली पौड़ी के पाबौ चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्सीला के बगड़ गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। इस वारदात से ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी छायी है।

बताया जा रहा है कि 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला सावित्री देवी पत्नी स्व. फते सिंह घर की छत पर अकेली थी। बेटा बलवीर ‌सिंह व उसकी पत्नी घास लेने जंगल गए थे जबकि उनके दो बच्चे स्कूल गए थे। जब बलवीर ‌सिंह और उसकी पत्नी जंगल से लौटे तो सावित्री देवी मृत हालत में मिली। सावित्री के सिर पर गहरी चोट के निशान थे। घर के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से एक नथ, तीन अंगूठियां, तीन लॉकेट और 60 हजार रुपये भी गायब थे। सामाजिक कार्यकर्ता आलम सिंह के अनुसार गांव के किसी ग्रामीण ने घटना से पहले एक अपरिचि व्यक्ति को गांव में देखा था। कोतवाल पौड़ी विनोद गुसांई ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या व घर में चोरी मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीओ सदर पीएल टम्टा ने बताया कि घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है।