हरिद्वार। उत्तराखंड में नाबालिग बच्चियों के साथ यौन हिंसा की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। हरिद्वार जनपद के लक्सर से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां स्कूल से लौट रही 13 वर्षीय किशोरी को दो युवकों ने हवस का शिकार बना लिया। किशोरी के माता-पिता नहीं है। वह अपनी दादी के साथ रहती है। दादी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग 12 दिसंबर को स्कूल से घर आई तो वो वह डरी सहमी थी और उसने अपने घर में कुछ नहीं बताया। लेकिन जब बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तो उससे पूछा गया कि क्या हुआ तब उसने बताया की जब वो स्कूल से आ रही थी तब रास्ते में गांव के दो लड़कों ने उसे जबरदस्ती बाइक में बैठाया और खेतों में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
लड़की की दादी के अनुसार उन युवकों ने बच्ची की वीडियो भी बनाई ,और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी है. इस मामले में महिला दरोगा ने किशोरी का बयान दर्ज कर लिया हैं। वही दादी की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की दादी की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है