पिथौरागढ़। धारचूला में 17 साल के नाबालिग की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी नाबालिग नेपाल भागने की फिराक में काली नदी में कूदा इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस काली नदी में सर्च अभियान चला रही है। धारचूला के छलमा छिलासों निवासी 17 वर्षीय अनुज सिस्ताल पुत्र कुंदन सिस्ताल देहरादून में काम करता था। तीन दिन पूर्व धारचूला के गर्ब्याल खेड़ा स्थित अपनी बुआ के घर में रह रहा था। शनिवार सुबह लगभग 11 बजे आरोपी युवक घर में आया और सब्जी काटने वाले चाकू से उसके गले में वार कर दिया। घटना के समय अनुज की बुआ दुकान में गई थी। जानकारी मिलने पर लोग अनुज को अस्पताल ले गए जहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद भागे हत्यारोपी नाबालिग ने नेपाल भागने के लिए काली नदी में छलांग लगाई इसके बाद वह लापता है। कोतवाल कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस ने काली नदी किनारे सर्च अभियान चलाया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ने अनुज की हत्या क्यों की पुलिस इसकी जांच कर रही है।