पिथौरागढ़।अंजुमने इमामिया और अंजुमने हैदरी के शिया मुसलमानों ने मोहर्रम के मौके पर मातम किया मोहर्रम का जुलूस खड़कोट इमामबाड़े से घंटाघर होते हुए इमामबाड़ा लिन्ठयुडा पहुंचा जहां मजलिस की गई, मजलिस में मौलाना तसबीर हुसैन मौलाना महमुदुल हसन, मौलाना लियाकत खान ने कर्बला में इमाम हुसैन की शहादत से लोगों को अवगत कराया। घंटाकरण में नोहा पढ़कर मातम किया गया। जुलूस का समापन खडकोट में हुआ इस दौरान इमामिया अध्यक्ष शेर खान, अहमद अली, सुल्तान खान, काकू खान, इब्राहिम खान, सलमान खान, फिरोज खान, अंजुमन हैदरी के अध्यक्ष युसूफ खान, रहीम खान, कोषाध्यक्ष याकूब खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।