पिथौरागढ़। आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव को देखते हुए भाजपा कार्यालय में महामंत्री संगठन भाजपा, उत्तराखंड अजेय कुमार ने चुनाव की गतिविधियों एवं तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने कोर कमेटी, चुनाव प्रबंधन समिति, वार्ड प्रभारी, निकाय/वार्ड प्रत्याशियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए।

भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल, गणेश भंडारी (दर्जा राज्यमंत्री-उत्तराखंड सरकार), बलवंत भौर्याल (जिला प्रभारी-भाजपा, पिथौरागढ़), चंद्रा पंत (पूर्व विधायक-पिथौरागढ़), पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री राकेश देवलाल, दीपक कार्की, जिला मिडिया प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट ने किया। बैठक में सभी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।