पिथौरागढ़। मकर संक्रांति और स्वामी गुरुकुलानंद कच्चाहारी के सन्यास के 41 वर्ष पूरे होने पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में स्वयंसेवियों ने 14 यूनिट रक्तदान किया गया। इंद्र लुंठी ने 70वीं बार तो सोनम पांडेय ने 58वीं बार रक्तदान किया। रेडक्रास की ओर से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित शिविर का शुभारंभ सीएमओ डॉ.जेएस नबियाल और पीएमएस डॉ.भागीरथी गर्ब्याल ने किया। आनंद बल्लभ जोशी, उमेश चंद्र, गोविंद सिंह, मोहन चंद्र पाठक, मदन नबियाल, राजेश पंत, गिरीश जोशी सहित 14 लोगों ने रक्तदान किया। रेडक्रास चेयरमैन एमसी पंत ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। इस अवसर पर डॉ.कच्चाहारी का अभिनंदन किया गया। रक्तदाताओं को एक-एक किलो का च्यवनप्राश भेंट किया गया। रक्तदान शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता महेश मखौलिया, रेडक्रास के भगवान सिंह, शीला नागी, डॉ.तारा सिंह, कुमुद कोठारी, पूजा लोहिया, विनीता सौन, राजेंद्र प्रसाद, तनूजा, सोनिका, जनार्दन पुनेठा आदि युवा उपस्थित थे।