देहरादून। उत्तराखंड में सहकारी समितियों के चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे के अनुसार, 24 और 25 फरवरी को सहकारी समितियों के चुनाव होंगे। इस बार चुनाव में पहली बार महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। 11 फरवरी को अनंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। 24 फरवरी को प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा और मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। 25 फरवरी को प्रतिनिधियों के लिए मतदान कराया जाएगा। इसी दिन सभापति, उपसभापति और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए नामांकन पत्र जारी किए जाएंगे और चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।