पिथौरागढ़ ।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आज मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने भवन के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया और कार्यदाई संस्था जिला पंचायत के अधिकारियों से निर्माण की गुणवत्ता, समय सीमा और लागत के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और निर्धारित समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री गुणवत्तापूर्ण हो और सभी मानकों का पालन किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पूर्व निर्मित भवन में भी प्रवेश हेतु प्रवेश द्वार व निकासी द्वार को नए निर्माणाधीन भवन से ही जोड़ने हेतु संबंधित आर्किटेक्ट को प्लान बनाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस भवन का निर्माण पूर्ण होने से शिक्षा विभाग के कार्यों के संचालन में सुविधा होगी और यह जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया उन्होंने कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव, पत्राचार की व्यवस्था, बायोमेट्रिक उपस्थिति और अन्य प्रशासनिक कार्यों को सुव्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिए।इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समीप स्थित पुलिस कैंटीन में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, उन्होंने कैंटीन में उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, साफ-सफाई व्यवस्था और कीमतों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कैंटीन कर्मचारियों से बातचीत कर उन्हें स्वच्छता बनाए रखने और पुलिस कर्मियों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।