मिलम से मुनस्यारी के लिए आ रहा एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त होकर गोरी नदी में गिर गया। इस दुर्घटना में 10 साल के एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे मिलम से मुनस्यारी के लिए आ रहा एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर सैकड़ों फुट गहरी गोरी नदी में जा गिरा। इस हादसे में मदकोट निवासी जीवन सिंह, मोहन सिंह और 10 वर्ष के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मुनस्यारी निवासी दिव्यांशु, पुष्पा देवी, मदकोट निवासी पुष्कर सिंह, भगत सिंह और कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए।आईटीबीपी की 14वीं वाहिनी के सेनानी भरत सिंह कुशवाहा के निर्देश पर द्वितीय कमान अधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में जवानों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। बाद में सभी घायलों को मिलम से आ रहे प्राइवेट वाहनों से मुनस्यारी के लिए भेजा गया।