
शराब परिवहन में प्रयुक्त एक वैगनार कार भी सीज*
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव* के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला के.एस. रावत* के पर्यवेक्षण में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद पुलिस अलर्ट मोड पर है । पुलिस टीमों द्वारा जगह-जगह नाकाबन्दी करके सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । अवैध शराब, चरस, स्मैक एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है । इसी कल दिनांक 17 जुलाई 2025 को कोतवाली डीडीहाट पुलिस द्वारा निम्न कार्रवाई की गयी-*थानाध्यक्ष कोतवाली डीडीहाट श्री हरीश सिंह* के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 प्रियंका मौनी, का0 दिनेश जोशी, का0 पृथ्वी पाल द्वारा चैकिंग के दौरान असनोला डीडीहाट के पास एक वैगनार कार को रोककर चैक किया । जिसमें अभियुक्त लोकेश सिंह पुत्र मनोहर सिंह चुफाल निवासी ग्राम कुनिया, पन्थयाली थाना डीडीहाट को अलग अलग मार्का की कुल 36 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त लोकेश सिंह के विरूद्ध कोतवाली डीडीहाट में धारा 60/72 आबकारी अधिनिमय के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । शराब परिवहन में प्रयुक्त कार को भी सीज कर कब्जे में लिया गया । *मीडिया सेल**कार्यालय पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़*

