
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी है। अतिवृष्टि से भटवाड़ी तहसील क्षेत्र के धराली गांव में मंगलवार सुबह खीरगंगा नदी अचानक उफान पर आ गई। पहाड़ियों से आया मलबा नदी के साथ गांव की ओर बहने लगा, जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया। स्थानीय बाजार, होटल और कई मकान मलबे की चपेट में आ गए हैं। हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि खीरगाढ़ में बादल फटने की घटना के बाद धराली और मुखवा क्षेत्र में जलस्तर तेजी से बढ़ा। नदी के साथ आया सैलाब जब धराली बाजार की ओर पहुंचा तो कई होटल, दुकानें सहित कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है, जिससे वहां मौजूद लोगों को भागकर जान बचानी पड़ी।घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, हर्षिल से आर्मी, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तुरंत भटवाड़ी भेजा गया है। राहत कार्य तेजी से चल रहा है और मलबे में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है।

