पिथौरागढ़।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आज ब्लॉक प्रमुख/ज्येष्ठ प्रमुख/कनिष्ठ प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया।प्रशिक्षण में मुख्य कृषि अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अमेंद्र चौधरी ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारंभ हो चुकी है, जिसे संबंधित विकासखंड मुख्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। नामांकन पत्र के साथ जाति संबंधी घोषणा पत्र तथा आयकरदाता होने की स्थिति में पैन कार्ड नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।नामांकन पत्र जमा करते समय प्रत्याशी, प्रस्तावक अथवा अनुमोदक में से कोई भी सम्मिलित हो सकता है। मतगणना के समय प्रत्याशी अथवा प्रस्तावक अथवा अनुमोदक में से केवल एक ही उपस्थित रह सकेगा।निर्वाचन हेतु मतपत्रों के रंग निम्न होंगे —जिला पंचायत अध्यक्ष : सफेदजिला पंचायत उपाध्यक्ष : पीलाब्लॉक प्रमुख : सफेदज्येष्ठ प्रमुख : पीलाकनिष्ठ प्रमुख : गुलाबीप्रशिक्षण सत्र में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, जिला पंचायती राज अधिकारी हरीश आर्या सहित अन्य अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।