पिथौरागढ़ ।दिनांक 21.08.2025 को थाना थल क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला द्वारा थाने में सूचना दी गई कि राजन राम पुत्र कल्याण राम निवासी पाँखू, थल ने उनकी नाबालिग पुत्री का जबरन शारीरिक शोषण किया है।प्राप्त सूचना के आधार पर थाना थल में अभियुक्त राजन राम के विरुद्ध धारा 65(1) बीएनएस एवं 5/6 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।*पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव* द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए *क्षेत्राधिकारी डीडीहाट श्री के.एस. रावत* के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए।निर्देशों के अनुपालन में *थानाध्यक्ष थल श्री शंकर सिंह रावत* के नेतृत्व में पुलिस टीम *अपर उपनिरीक्षक विनोद भट्ट, हेड कांस्टेबल शंकर देवड़ी, कांस्टेबल चालक जगदीश मारकोना* द्वारा दिनांक 21.08.2025 को ही अभियुक्त राजन राम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।*मीडिया सेल**पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पिथौरागढ़*