पिथौरागढ़।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कुल 49 शिकायतें पंजीकृत की गईं।शिकायतों में वर्षा से क्षतिग्रस्त मकान व शौचालय की मरम्मत, सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त सीसी मार्ग, पेयजल संकट, विद्युत लाइन से हो रहे खतरे, रामगंगा नदी पर सुरक्षा कार्य, विद्यालय भवन मरम्मत, नहर निर्माण, सीवर समस्या, मोटरमार्ग हेतु क्षतिपूरक वृक्षारोपण तथा खड़िया खनन बंद करने जैसी प्रमुख समस्याएं शामिल रहीं।जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। इस अवसर पर इंडो-तिब्बत ट्रेड के व्यापारियों ने अखबार के माध्यम से प्राप्त सूचना, व्यापार पुनः शुरू होने पर जिलाधिकारी का आभार जताया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शासन को समय समय पर यह अवगत कराया जा रहा है और शायद व्यापार जल्द शुरू हो, आधिकारिक आदेश प्राप्त होते ही बता दिया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गंगोलीहाट क्षेत्र में भांग की खेती को तत्काल नष्ट करने तथा कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट को दिए। वनराजी परिवारों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच हेतु कैंप आयोजित किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष नबियाल को दिए और एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा। समस्त उपजिलाधिकारियों को जनपद में लग रहे कैंप के माध्यम से जंगली मशरूम न खाने के संबंध में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक खबरों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों से ATR (Action Taken Report) प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि यदि वे जिला मुख्यालय नहीं आ सकते तो अपनी समस्याएं उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रशासन तक पहुँचाएं।कार्यक्रम में एडीएम योगेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. एस.एस. नबियाल, डीडीओ रमा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।