हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने रामनगर के जिप्सी चालकों के लिए कार्बेट टाइगर रिज़र्व से बाहर के क्षेत्रों में परमिट प्रदान करने की महत्वपूर्ण स्वीकृति दी। रामनगर के लगभग 50 जिप्सी चालकों की मांग पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए, आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यह परमिट केवल रामनगर में कार्बेट टाइगर रिज़र्व से बाहर के क्षेत्रों में जिप्सी संचालन के लिए मान्य होंगे। इस निर्णय से स्थानीय जिप्सी चालकों को नई आजीविका के अवसर मिलेंगे और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।कैंप कार्यालय में जनसुनवाई में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने तमाम समस्याओं का समाधान भी किया। आयुक्त ने भूमि विवाद, विद्युत, जलसंस्थान, भरण-पोषण, घरेलू हिंसा, नक्शा सुधार और स्मार्ट मीटरों से बढ़े हुए बिल जैसी विभिन्न नागरिक समस्याओं पर तत्काल सुनवाई की। स्मार्ट मीटर संबंधी शिकायत पर उन्होंने मुख्य अभियंता यूपीसीएल को डाटा आकलन के निर्देश दिए। सितारगंज के एक भूमि विवाद के मामलों में उपजिलाधिकारी रुद्रपुर को प्रकरण की आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने मौके पर ही अधिकांश मामलों का निस्तारण किया और शेष प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिए।