पिथौरागढ़ ।सचिव ग्राम्य विकास श्री धीराज गर्बयाल ने ग्राम टुंडी का भ्रमण किया। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी सहित सभी रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।भ्रमण के दौरान सचिव ग्राम्य विकास ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बारमो–टुंडी क्लस्टर के समन्वित विकास के लिए विभागीय अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए क्षेत्र में आजीविका आधारित गतिविधियों—जैसे मत्स्य पालन, ड्रैगन फ्रूट उत्पादन, फार्म मशीनरी बैंक स्थापना, बकरी एवं गौ-पालन—को व्यापक रूप से बढ़ावा देने पर जोर दिया।टुंडी गधेरे पर चेक डैम निर्माण तथा सोलर पंपिंग के माध्यम से सिंचाई सुविधा विकसित कर सब्जी उत्पादन व मत्स्य पालन को प्रोत्साहन देने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही क्षेत्र में पेयजल सुविधाओं में सुधार हेतु नई कार्ययोजना बनाने पर बल दिया गया।बकरी पालन, डेयरी, एवं मत्स्य पालन को संतृप्ता के आधार पर कार्ययोजना में सम्मिलित किया जाए। सिलाई मशीन व प्रशिक्षण एवं मौन पालन के तहत ग्रामीणों की मांग को देखते हुए वृहत कार्ययोजना तैयार की जाए। कीवी plantation, dragon fruit जैसी कैश crops को क्लस्टर एप्रोच पर लागू करने हेतु ठोस रणनीति तैयार की जाए। पशुपालन के संदर्भ में CVO को निर्देशित किया गया कि सचल चिकित्सा दल को रोस्टर तैयार करते हुए गांवों में लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जाए।बारमो, मुनाबे, गौच नयाबाद, अखुली, लछेर, कुन्काटिया, धुर्चू क्लस्टर के गाँव आदि गांवों में क्लस्टर आधारित वृहद कार्ययोजना तैयार कि जाएगी।बैठक में PD, DDO, CAO, CVO, AD Fisheries, CHO, DPM REAP, Dairy विभाग एवं BDO कनालीछीना सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।