पिथौरागढ़ ।17 कुमाऊं पूर्व सैनिक भदोरिया परिवार पिथौरागढ़ द्वारा आगामी 10 दिसंबर 2025 को होने वाले भदोरिया युद्ध सम्मान दिवस मनाने हेतु बैठक की गई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया इस बार का युद्ध सम्मान दिवस भदोरिया शहीदों को श्रद्धांजलि और वीर नारियों के सम्मान के साथ हर्ष उल्लास के साथ सुमंगलम बारात घर पर मनाया जाएगा जिस पर जनपद पर निवासरत 17 कुमाऊं के पूर्व सैनिक सपरिवार आमंत्रित रहेंगे। आज इस बैठक पर कैप्टन विक्रम सिंह बम सूबेदार उमेद सिंह सूबेदार बिशन सिंह सूबेदार प्रकाश चंद पूर्व सैनिक नवीन गुरुरानी लक्ष्मी दत्त संजय कोहली भगवान सिंह सेना मेडल साहब शाहिद अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। जय हिंद