उत्तराखंड सदन के उपनेता भुवन कापड़ी व विधायक धारचूला हरीश धामी की मौजूदगी में जिला काग्रेंस कमेटी ने डीडीहाट के पोस्ट ऑफिस चौराहे से तहसील कार्यालय तक विशाल जलूस निकाला, गॉधी चौक में सभा को संबोधित करते हुए सदन उपनेता भुवन कापड़ी ने कहा कि आज उत्तराखंड को भाजपा ने अपराध राज्य बना दिया है, अंकिता हत्याकांड में एक वीआईपी को बचाने के लिए पूरी सरकार लगी हुयी है जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा, विधायक धारचूला हरीश धामी ने सीबीआई जॉच को हाईकोर्ट के सीटींग जज की मौजूदगी में कराने की मॉग करते हुए वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मॉग की, तहसील कार्यालय पहुँचे काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम खुशबू पांडे के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज दोषियो को शीघ्र सजा देने की मांग की, प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष मनोहर टोलिया, प्रदीप पाल, पालिकाध्यक्ष गिरीश चुफाल, ब्लाक प्रमुख मुनस्यारी डॉ कविता महर, ब्लाक अध्यक्ष विक्रम देउपा, कमलदीप, दिवाकर पॉगती, आनंद रावत, मोहन राम, चंचल बोरा, ललित भंडारी, हेम पंत, मनोज ओझा, कविंद्र शाही, जगत महर, भूपेंद्र थापा, प्रेमा कुटियाल, पुष्पा देउपा, हेमंती भंडारी, जगत वृथवाल, धर्मेद्र कुमैया आदि मौजूद रहे.फोटो- गॉधी चौक में सभा को संबोधित करते काग्रेंस वक्ता।

