पिथौरागढ़। जिला आपदा परिचालन केंद्र, पिथौरागढ़ से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 11 जनवरी 2026 को तहसील पिथौरागढ़ अन्तर्गत पिथौरागढ़–धारचूला मोटर मार्ग पर नैनीपातल के समीप एक दुपहिया स्कूटर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटर संख्या UA05-2583, जो कनालीछीना से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया। दुर्घटना के समय वाहन पर केवल एक व्यक्ति सवार था, जो दुर्घटना में घायल हो गया।
दुर्घटना के उपरान्त स्थानीय नागरिकों की सहायता से घायल व्यक्ति को निजी वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों द्वारा घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति कुन्दन लाल, डीडीहाट के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते ही जनपद आपदा नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़ द्वारा आवश्यक समन्वय एवं कार्यवाही की गई।

