पिथौरागढ़ । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के मार्गदर्शन में जनपद पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी के एक प्रकरण में प्रभावी एवं सतर्क कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की गई है।

दिनांक 01 सितम्बर 2025 को दोबांस निवासी महेश चन्द्र द्वारा थाना झूलाघाट में तहरीर दी गई थी कि उन्होंने सेकेंड-हैंड कार खरीदने के उद्देश्य से OLX के माध्यम से संपर्क किया। एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को आर्मी का जवान बताकर उनका विश्वास अर्जित किया गया तथा गूगल पे के माध्यम से अग्रिम धनराशि प्राप्त की गई। इसके उपरांत पीड़ित के बैंक खाते से धोखे से कुल ₹4,82,750/- की धनराशि निकाल ली गई।

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार तथा प्रभारी साइबर/सर्विलांस सेल श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस एवं साइबर सेल टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए विवेचना आगे बढ़ाई गई।

विवेचना के दौरान आरोपी गोपाल कृष्ण शेकर के पश्चात एक अन्य आरोपी वकील पुत्र हारून, निवासी बास बघौरा, जिला खैरथल-तिजारा, राजस्थान का नाम प्रकाश में आया।

कोतवाली झूलाघाट पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल के अपर उप निरीक्षक श्री हेम चन्द्र एवं कांस्टेबल कमल तुलेरा की सहायता से खैरथल-तिजारा (राजस्थान) जाकर अभियुक्त की लोकेशन एवं पहचान की पुष्टि की गई तथा अभियुक्त को धारा 35(3) बीएनएसएस के अंतर्गत नोटिस तामील कराकर कानून के शिकंजे में लिया गया।

अन्य अभियुक्तों के नाम-पते की तस्दीक एवं उनके विरुद्ध धारा 35(3) बीएनएसएस के अंतर्गत नोटिस तामील कराने की कार्यवाही प्रचलित है।

जनपद पिथौरागढ़ पुलिस ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्रवाई, सघन तकनीकी जांच एवं पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। आम नागरिकों से अपील है कि ऑनलाइन खरीद-फरोख्त अथवा डिजिटल लेन-देन करते समय सतर्कता बरतें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।