बेरीनाग । पिछले तीन दिनों से थर्प बड़ेत बाफिला मोटर मार्ग के सुधारीकरण के और आपदा मद में मार्ग के लिए धनराशि देने की मांग को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य बडेत बाफिला नीरज शाह रामलीला मैदान में अनशन में बैठा हुआ था। आज शनिवार से आमरण अनशन में बैठने की चेतावनी पर शुक्रवार देर शाम को एसडीएम आशीष जोशी धरना स्थल पर पहुंचे और धरने में बैठे नीरज से वार्ता की और शीघ्र मार्ग का सुधारीकरण और आपदा मद में धनराशि स्वीकृत की कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। जिस पर नीरज शाह ने बिना ठोस लिखित आश्वासन के धरना समाप्त करने से मना कर दिया। एसडीएम ने मौके से ही जिला आपदा अधिकारी और पीएमजीसवाई के बिडकुल से वार्ता की और सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरू करने और आपदा मद बजट जारी करने की कार्रवाई करने को कहा। एसडीएम आशीष जोशी ने नीरज शाह को शीघ्र मांगो पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया और अपने स्तर से भी काम करने की बात पर करने की बात कही । जिस पर क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज शाह से अपना आन्दोलन समाप्त किया और शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर फिर से आन्दोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी। इस दौरान तहसीलदार वतन गुप्ता, राजस्व उप निरीक्षक संजय खडायत, राहुल खाती सहित आदि मौजूद रहे।

