पिथौरागढ़। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने बाहर से आने वाले लोगों की सैंपलिंग शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को विभिन्न चेक पोस्टों में 62 लोगों के एंटीजन और आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए।इन चेक पोस्टों पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच का कार्य रोज चलेगा।

महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड से निर्देश मिलने के बाद एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ समंवय बनाकर पूर्व की तरह बाहरी क्षेत्रों से जिले में आने वाले यात्रियों की कोरोना सैंपलिंग करनी शुरू कर दी है। चैक पोस्ट धमौड़ ऐंचोली और चैक पोस्ट सेराघाट में बाहरी राज्यों और बाहरी जिले से आने वाले कुल 62 व्यक्तियों के आरटीपीसीआर व रैपिट एंटीजन सैंपल लिए गए। जिसमें ऐंचोली धमौड़ में 41 और चैक पोस्ट सेराघाट में  21 लोगों के सैम्पल लिए गए। पुलिस ने सभी लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की है।