पिथौरागढ़। 4.10 लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। ‌आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।पिथौरागढ़ में तैनात एक अभियंता कुलवंत सिंह ने सिलपाटा निवासी केवलानंद, भूपेश पुनेठा और दिगंबर पुनेठा के खिलाफ लाभ का प्रलोभन देकर उसके 4.10 लाख रुपये हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसके तहत शुक्रवार को केवलानंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस शेयर बाजार, गैस एजेंसी, बीमा आदि के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ प्रभात कुमार, एसआई पवन जोशी, एसओजी प्रभारी प्रकाश चंद्र पांडेय और एसआई जावेद हसन शामिल थे।