पिथौरागढ़। एक दिसंबर को शादी में शामिल होने पिथौरागढ़ के लिए अपनी कार से रवाना हुए 30 वर्षीय लापता युवक भूपेंद्र सिंह ऐरी पुत्र स्व.हयात सिंह ऐरी की कार दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सिरौली पुल से 200मीटर आगे दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरे नाले में गिरी अल्टो कार संख्या यूके05डी 1434 से शव बरामद कर लिया है।

भूपेंद्र एक दिसंबर को अपने ही पड़ोस की शादी में अपने घर मुवानी से अल्टो कार से पिथौरागढ़ के लिए निकला था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। चार दिसंबर को मृतक की पत्नी बसंती ऐरी ने थल थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी में जांच करते हुए एक दिसंबर के दिन की सीसीटीवी फुटेज से बुंगाछीना, बीसाबजेड़, सल्मोड़ा के व्यापारियों के कैमरे खंगाले। इसमें वाहन पिथौरागढ़ की ओर जाता हुआ नजर नहीं आया। कुछ लोगों ने एक दिसंबर को चिड़ियाखान के समीप कार को देखा था। सोमवार को सुबह पुलिस और एसडीआरफ की टीम को सिरौली नाले में दुर्घटनाग्रस्त कार की सूचना मिली। मौके पर गए पुलिस और एसीडीआरएफ की टीम ने कार के अंदर से शव को बाहर निकाला। जिसके बाद शव की शिनाख्त भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई। थल थाने के एएसआई मोहन चंद्र बरदोला ने बताया कि आज सुबह 11 बजे शव का पंचायतनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ मोर्चरी भेजा गया है। इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी तीन बच्चों और बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। भूपेंद्र ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से परिवार के सामने आर्थिक संकट भी आ गया है।