पिथौरागढ़। वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने सोमवार को पिथौरागढ़ में मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वास्तविक आंदोलनकारियों की अनदेखी की जा रही है।

सोमवार वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र भट्ट के नेतृत्व में वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक स्थल पर एकत्र होकर राज्य आंदोलनकारी घोषित करने की मांग उठाई। इसके बाद सभी वंचित राज्य आंदोलनकारी हाथों में मशाल लेकर शहीद स्मारक से नगरपालिका तिराहा होते हुए सिमलगैर बाजार से गांधी चौक पहुंचे। इस अवसर पर आयोजित सभा में वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने कहा उन्होंने राज्य की लड़ाई में अपना अहम योगदान दिया। इसके बाद भी आज तक उन्हें आंदोलनकारी का दर्जा नहीं मिला है। उन्होंने सरकार से समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को मानक मानकर और पूर्व में चिन्हित दो आंदोलनकारियों की पुष्टि के बाद वंचितों को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की मांग उठाई। इस अवसर पर अध्यक्ष उमा पांडेय, केंद्रीय प्रवक्ता किशोर पाठक, उपाध्यक्ष पवन पाटनी,भगवती पुनेठा, नीमा जोशी, भगवान बल्लभ पंत, गोविंद बोरा, सुरेश कसनियाल, जगदीश जोशी, त्रिभुवन जोशी, दिनेश जोशी,  राम सिंह बिष्ट, सुभाष तिवारी सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी शामिल रहे।