पिथौरागढ़ । मुनस्यारी के गोल्फा गांव में हयात सिंह के घर में घुसकर मारपीट और एक लाख 30 हजार की नकदी लूट मामले में फरार एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक से 860 ग्राम चरस भी बरामद की है। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

मुनस्यारी के गोल्फा गांव में 29 नवंबर को पूर्व सैनिक हयात सिंह के घर में घुसकर मारपीट कर तीन युवकों ने 1.30 लाख रुपये लूट लिए थे।इस मामले में एक आरोपी अमित कुमार को पहले ही पुलिस ने दबोच लिया था। लूट के मामले फरार चल रहे दूसरे आरोपी जगदीश कोरंगा को पुलिस ने पिथौरागढ़ के सिल्थाम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस ने 860 ग्राम चरस भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ लूट के अलावा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को डीडीहाट न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।