पिथौरागढ़। मंगलवार को पिथौरागढ़ में हुई आम आदमी पार्टी की बैठक में विधान सभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर पांच कार्यकर्ताओं ने पिथौरागढ़ सीट से शमशेर महर, डॉ.ललित मोहन भट्ट, जगदीश कलौनी, चंद्र प्रकाश पुनेड़ा, सुषमा बिष्ट ने दावेदारी की। साथ ही सभी दावेदारों ने कहा कि जिसे भी पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी सभी एकजुट होकर उसका समर्थन करेंगे। आप के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पुनेड़ा ने कहा कि जनपद स्तर पर पार्टी के भीतर अनुशासन के लिए शीघ्र ही अनुशासन समिति का गठन किया जाएगा। सैन्य प्रकोष्ठ , युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ का भी शीघ्र विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला कार्यकारिणी का विस्तार एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाएगा। बैठक में संगठन मंत्री गिरीश जोशी, डीडीहाट के संगठन मंत्री दिवान सिंह मेहता, सोशियल मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय, पार्टी के वरिष्ठ नेता छविलाल वर्मा, मुकेश पांडेय, ललित महर, भुवन चंद्र पांडेय, पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे। बैठक का संचालन सैन्य प्रकोष्ठ की नव निर्वाचित प्रदेश महासचिव और पिथौरागढ़ की जिला महामंत्री ले. सुषमा बिष्ट माथुर ने किया।