पिथौरागढ़। मंगलवार को पिथौरागढ़ के चंडाक स्थित मैग्नेसाइट फैक्ट्री से लगे जंगल के समीप एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कोतवाल प्रभात कुमार ने बताया कि मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है। जिसमें उसका नाम किरन प्रकाश और पता भाटकोट सिल्थाम दर्ज है। शव को मोर्चरी में रखकर शिनाख्त के लिए लोगों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रांरभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही युवक के मौत के कारणों का पता चलेगा।