पिथौरागढ़। वंचित राज्य आन्दोलकारी संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी है। पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट स्थित रामलीला मैदान में वंचित आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र उनकी मांग पूरी नहीं की तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा।
बुधवार को जिलाध्यक्ष उमा पांडे के नेतृत्व में और केंद्रीय प्रवक्ता किशोर पाठक के संचालन में सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष उमा ने कहा कि हमें सरकार विधानसभा सत्र से पहले वार्ता के लिए बुलाए यह मांग की जा रही है। संरक्षक राजेंद्र भट्ट ने कहा की हम सभी कोई पार्टी विशेष के लोग नहीं हैं हम सब सिर्फ वंचित हैं और वंचितों को हक दिलाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। प्रवक्ता किशोर पाठक ने पक्ष और विपक्ष के विधायकों से आगामी विधानसभा सत्र में वंचितों कि मांग पुरजोर तरीके से रखने का अनुरोध किया। ताकि सरकार वंचितों की सुध ले। जगदीश जोशी ने कहा कि हमें अगर विधानसभा से पहले वार्ता के लिए नहीं बुलाया जाता है तो हमें आंदोलन को और तेज करेंगे। धरने को जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी भट्ट ने भी अपना समर्थन दिया। इस मौके पर महामंत्री राजेंद्र जंग, धीरेन्द्र जोशी, भगवती पांडेय, हेमंती देवी, पार्वती भट्ट, हरी सिंह बिष्ट, डी के देवलाल, राजेंद्र खैनाल, सोनू वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।