गंगोलीहाट(पिथौरागढ़)। चक्काजाम की चेतावनी के बाद लोक निर्माण विभाग ने बलियापानी-पनोली सड़क के सुधार के लिए जेसीबी लगा दी है। सड़क सुधार का काम शुरू होने पर चक्काजाम टाल दिया है। गंगोलीहाट की बलियापानी- पनोली सड़क जगह- जगह क्षतिग्रस्त पड़ी थी। गड्ढों के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के संयोजक और पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने लोनिवि के खिलाफ नाराजगी जताते हुए पनार- गंगोलीहाट सड़क पर पेट्रोल पंप के समीप चक्काजाम की चेतावनी दी थी। चक्काजाम की चेतावनी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने बुधवार की सुबह से सड़क ठीक करने के लिए काम शुरू कर दिया है। इसके बाद चक्काजाम का निर्णय वापस ले लिया। इस मौके पर जगदीश कुमार के नेतृत्व में युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि विभाग ने लगातार समस्या की अनदेखी की है। उन्होंने मौके पर पहुंचे लोनिवि के ईई अनिल कनौजिया से सड़क के गड्ढे पाटने के साथ ही नाली निर्माण की मांग उठाई। कहा कि यदि सड़क का सुधार नहीं किया गया तो फिर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पप्पू आर्य, सागर कुमार, दीपक कुमार, देवा लाल, प्रकाश राम, हरीश राम, कृष कुमार, सुनील कुमार, मुन्ना आर्य, कैलाश कुमार, प्रसाद राम, शंकर राम, सागर कुमार, अमित कुमार, ललित कुमार, मुकेश कुमार, काश कुमार, पवन कुमार, मालती आर्य आदि शामिल थे। चक्काजाम की चेतावनी को देखते हुए गंगोलीहाट थाने के एसआई देवेंद्र बिष्ट भी मौके पर पहुंचे थे।