नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पहुंचकर हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए भी अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। सभी सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करन के बाद पीएम मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर मौजूद सैन्य कर्मियों के परिजन और परिवारवालों से भी मुलाकात की। इस दौरान सभी की आंखें नम थीं। पीएम मोदी को देखते ही एयरपोर्ट पर मौजूद सैन्यकर्मियों के परिजन फफक कर रो पड़े। सैन्यकर्मियों को रोता देख पीएम मोदी ने उन्हें सांत्वना दी। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के परिवारों से मुलाकात की थी। एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह ने जनरल बिपिन रावत की दोनों बेटियों से मुलाकात की।