पिथौरागढ़। हेलीकाप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत 23 अक्टूबर 2017 में पिथौरागढ़ आए थे। तब उन्होंने तीन कुमाऊं राइफल्स के 100वें स्थापना दिवस पर जारी डाक टिकट का विमोचन किया था और परेड की सलामी लेने के साथ ही खुले वाहन से परेड का निरीक्षण किया था।
जनरल बिपिन रावत ने तीन कुमाऊं राइफल्स के मैदान में शताब्दी वर्ष समारोह में मौजूद बटालियन के अधिकारी, जवान और भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए शताब्दी वर्ष की परेड में शामिल होने को अपना सौभाग्य बताया था। इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याएं भी सुनीं थी और अधिकारियों को पूर्व सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए थे। तब उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी पिथौरागढ़ आई थीं। उन्होंने शताब्दी वर्ष समारोह में तीन कुमाऊं राइफल्स के शहीदों की वीरांगनाओं सहित अन्य परिजनों को सम्मानित किया था।