दिल्ली। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार की सुबह हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अफसरों की मौत हो गई। देर शाम भारतीय वायुसेना ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है। हादसे के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल विपिन रावत के घर पहुंचे। जहां पर उन्होंने जनरल रावत की बेटी से बात की। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हादसे में घायल हुए हैं। जिनका उपचार चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल रावत को असाधारण योद्धा बताते हुए उनके निधन पर गहरा दुख जताया है। बृहस्पतिवार को जनरल रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा।इस हादसे पर रक्षा मंत्री बृहस्पतिवार को दोनों सदनों में बयान देंगे।