पिथौरागढ़। सोमवार को नेपाली नागरिक झूलाघाट बाजार से शादी के लिए सामान जिसमें (चीनी और आटा ) ले जा रहा था। झूला पुल पर तैनात एस एस बी के जवानों ने अधिक मात्रा में सामान होने पर उसे रोक दिया। इससे नाराज व्यापारियों की एसएसबी जवानों से कहा सुनी हुई। इसके बाद विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया।
झूलाघाट थाना प्रभारी प्रकाश चन्द्र जोशी ने कस्टम अधीक्षक राजेश भोला दंत पांडेय, एसएसबी के संजय कुमार और व्यापारियों के साथ बैठक की लेकिन नतीजा नहीं निकलने के बाद दोपहर को एस डी एम अनिल कुमार शुक्ला, ए डी एम शिव कुमार बरनवाल, एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी अजय पाण्डेय, कस्टम अधिक्षक राजेश भोला दंत पांडेय के साथ पी डब्लू डी विश्राम गृह पर व्यापारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि झूलाघाट बाजार से नेपाली नागरिक केवल अपने घर के उपयोग के लिए ही सामान ले जा सकते हैं। व्यावसायिक उपयोग के लिए समान नहीं ले जाया जा सकता है। बताया कि शादी का कार्ड दिखाकर सामान ले जाने की अनुमति मिल सकती है।
बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष संजीव जोशी, गणेश दत्त भट्ट, दीपक इजरवाल, सुमित नरियाल, बेनीराम कालखुडिया, प्रमोद कुमार भट्ट आदि व्यापारी थे। दिन में बाजार बंद रहने से दोनों देशों के नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।