पिथौरागढ़। देवभूमि ट्रक ऑनर्स वेलफेयर महासंघ के आह्वान पर पिथौरागढ़ के ट्रक स्वामियों ने भी हड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार को 200 से अधिक ट्रक सड़कों के किनारे खड़े हो गए। मैदानी क्षेत्रों से खाद्यान्न से लेकर निर्माण सामग्री की आपूर्ति ठप रही। मंगलवार को यूनियन अध्यक्ष अजय वल्दिया के नेतृत्व में ट्रक स्वामी कलक्ट्रेट पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर ओवर लोडिंग रोकने के लिए सरकारी कांटा लगाने, सकल भार में 25 प्रतिशत की छूट और चालान का अधिकार एआरटीओ और टीआई को ही दिए जाने की मांग उठाई। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि ओवरलोडिंग रुकने पर सड़कों, पुलों को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसलिए ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए सरकारी कांटा जरूर होना चाहिए। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत, पवन पाटनी आदि ट्रक स्वामी मौजूद रहे। ट्रक स्वामियों की हड़ताल यदि शीघ्र नहीं खुली तो सीमांत जिले में बुधवार से निर्माण सामग्री और खाद्यान्न के साथ ही रसोई गैस सहित अन्य वस्तुओं का भी संकट पैदा हो सकता है।