पिथौरागढ़। शनिवार को पिथौरागढ़ जनपद के विभिन्न न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के 203 मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। जनपद मुख्यालय में गठित बैंच संख्या एक के पीठासीन अधिकारी डॉ जी० के० शर्मा और सदस्य एडवोकेट प्रकाश चन्द्र पाटनी ने तीन आपराधिक शमनीय मामलेए 02 एन0आई0 एक्ट सम्बन्धी मामले का निस्तारण किया। जिसमें नौ लाख पचास हजार मात्र रूपयेए 02 मोटर दुर्घटना सम्बन्धी मामले जिसमें आठ लाख पच्चीस हजार रूपये का निस्तारण किया गया।
बैंच संख्या 02 के पीठासीन अधिकारी कपिल कुमार त्यागी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ व सदस्य प्रदीप पाठक ने 23 आपराधिक शमनीय मामले 14 एन०आई० एक्ट जिसमें अठ्ठाईस लाख उन्नीस हजार रूपये 05 भरण पोषण 03 श्रमिक प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित मामले जिसमें चौबीस लाख पच्चीस हजार का सेटलमेंट किया। बैच संख्या 03 के पीठासीन अधिकारी रश्मि गोयल सिविल जज सी०डि० पिथौरागढ़ एवं सदस्य श्रीमती डिगरी बाफिला एडवोकेट ने 05 एन0आई0 एक्ट जिसमें दस लाख ग्यारह हजार रूपयेए 5 बैंक ऋण सम्बन्धी मामले जिसमें इक्कीस लाख छप्पन हजार एक सौ साठ रूपये एवं 09 वैवाहिक मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया। इस बैंच ने बैंक ऋण सम्बन्धी 45 प्री लिटिगेशन मामलों का भी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया जिनमें ग्यारह लाख सतावन हजार इक्यासी रू० का सेटलमैट हुआ। सिविल जज जू०डि० न्यायालय डीडीहाट में गठित लोक अदालत बैंच संख्या 04 के पीठासीन अधिकारी बीनू गूलयानी सिविल जज जुडि० न्यायिक मजिस्ट्रेट डीडीहाट एवं सदस्य एडवोकेट त्रिलोक सिंह जगपांगी ने 08 आपराधिक शमनीय मामले 01 वैवाहिक मामले का निस्तारण किया जिसमें एक लाख तीस हजार का सैटलमेन्ट हुआ। इस बैंच ने बैंक ऋण सम्बन्धी 26 प्री लिटिगेशन मामलों का भी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया जिनमें बारह लाख रू0 का सेटलमेंट हुआ। सिविल जज जूडि० न्यायालय गंगोलीहाट में गठित लोक अदालत बैंच संख्या 05 के पीठासीन अधिकारी श्री सचिन कुमार सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगोलीहाट एवं सदस्य श्री मनोज सिंह रावलए एडवोकेट ने 08 आपराधिक शमनीय मामले जिसमें दो हजार रुपये का सैटलमेन्ट हुआए 01 एन0आई0एक्ट जिसमें पांच लाख रूपये का सेटलमैट हुआए 01 भरण पोषण से सम्बन्धित एक मामला जिसमें दो लाख पिचहत्तर हजार रुपये का सेटलमेंट हुआ 01 घरेलू हिंसा से सम्बन्धित 23 प्री लिटिगेशन मामलों का भी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया जिनमें ग्यारह लाख अठ्ठाईस हजार नौ सौ इकचालीस रू० का सेटलमेंट हुआ। सिविल जज जू०डि० न्यायालय धारचूला में गठित लोक अदालत बैच संख्या 06 के पीठासीन अधिकारी प्रतीक कपिल सिविल जज जू०डि० न्यायिक मजिस्ट्रेट धारचूला एवं सदस्य एडवोकेट अजीत सिंह ग्वाल ने 02 आपराधिक शमनीय मामले 02 एन0आई0एक्ट का निस्तारण किया गया। 13 प्री लिटिगेशन मामलों का भी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया जिनमें तीन लाख ग्यारह हजार दो सौ उन्नीस रुपये का सेटलमेंट हुआ। इसके अतिरिक्त जिला उपभोक्ता प्रतितोष फोरम पिथौरागढ़ के न्यायालय में 01 मामले का निस्तारण किया गयाए जिसमें चार लाख रूप का सेटलमेंट हुआ। लोक अदालत के सफल आयोजन में न्यायिक अधिकारियों अधिवक्ताओं बैंक के अधिकारियों एवं न्यायालय के कर्मचारियों आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।