धारचूला। पिथौरागढ़ जिले के सीमांत धारचूला मुख्यालय के गर्ब्याल खेड़ा में दो नशेड़ी युवकों ने एक दुकान में घुसकर महिला दुकानदार पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद गल्ले में रखे रुपये लेकर फरार हो गए। रविवार को राजमती देवी अपनी दुकान में थी। इसी दौरान दो युवक उनकी दुकान में पहुंचे और चॉकलेट व चिप्स देने के लिए कहा। महिला दुकानदार जैसे ही सामान निकालने लगी युवकों ने दुकान में घुसकर भीतर से शटर ‌बंद कर दिया। इसके बाद महिला का सर दुकान में रखे सिलेंडर पर पटक दिया। जब तक महिला संभलती एक युवक ने गल्ले में रखे रुपये निकाले और दोनों फरार हो गए। चीख पुकार सुनने के बाद आसपास आए लोगों ने घायल महिला दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर महिला का उपचार किया गया। सिलिंडर पर सिर पटकने से महिला के सिर पर टांके लगे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल श्याम लाल विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।घायल महिला के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। कोतवाल ने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। दिन दहाड़े दुकान में घुसकर महिला दुकानदार पर हमला करने और गल्ले से रुपये लूटकर ले जाने की घटना से सीमांत में भय का माहौल है।