देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री के ओएसडी द्वारा बागेश्वर के एसपी के लिए जारी किए गए पत्र के वायरल होने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी नाराजगी जताई है। पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट को हटा दिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात कोई भी ओएसडीए पीआरओ या कॉर्डिनेटर किसी प्रकार के लेटर हेड का इस्तेमाल नहीं करेंगे और न ही सिग्नेचर का इस्तेमाल करते हुए शासकीय पत्र जारी करेंगे।